नई दिल्ली - हरियाणा, पंजाब की तरह अब पच्छिमी उत्तर प्रदेश में भी अब भाजपा के मंत्रियों, विधायकों का अब किसान विरोध करने लगे हैं जो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पच्छिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटका लग सकता है। अगर किसान आंदोलन ऐसे ही कुछ दिन और जारी रहा तो कई सीटों पर असर पड़ेगा। हरियाणा की बात करें तो भाजपा यहाँ किसान आंदोलन की आग में झुलस रही है और तमाम भाजपा नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल सकते हैं।
पिछले विधानसभा चुनावों के समय भाजपा में शामिल होने वाले कई नेता एक साथ भाजपा छोड़ सकते हैं। तारीख निर्धारित की जा रही है ऐसा सूत्रों द्वारा पता चल रहा है। बल्लबगढ़ से दो बार विधायक रह चुकीं कुमारी शारदा राठौर ट्वीट के माध्यम से लगातार भाजपा को घेर रहीं हैं। वो भाजपा का नाम नहीं ले रहीं हैं लेकिन किसानों का पक्ष रख रहीं हैं और इशारों में बहुत कुछ कह रही हैं। आज उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। एक तरह से पीएम मोदी से सवाल पूंछा है। आज उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि
सत्ता के मालिक तुम हो अब,अपना दम दिखलाना होगा ।हर स्याह-सफ़ेद के कर्ता तुम ,आरोप विपक्ष के हिस्से क्यों।तुम वादे करके आए थे अच्छे दिन के,अब बेरोजगारी व निर्धनता के,अपराधों व धर्मांधता के,यूँ , हर जुबान पर क़िस्से क्यों?— Sharda Rathore (@shardarathore1) February 23, 2021
बोलो, काला धन कब आया,वो पन्द्रह लाख कब बँटवाया,महंगाई भी कम कर देंगेअब मुकर रहे हो इससे क्यों?न देश कभी बिकने दोगे,यह नारा, तुमको प्यारा था,सारे संसाधन बेच दिएअब यकीं करें हम फिर से क्यों?— Sharda Rathore (@shardarathore1) February 23, 2021
आपको बता दें कि वर्तमान में महगाई एक साल में डेढ़ गुना तक बढ़ गई है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा को जमकर घेरा जा रहा है। किसान तीन महीने से सड़क पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार अब भी किसानों की समस्या हल नहीं कर सकी है।
Post A Comment:
0 comments: