नई दिल्ली- हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर बड़ी धोखाधड़ी का आरोप लगा है और उन पर मामला भी दर्ज हो गया है। सपना चौधरी पर आईपीसी की धारा 420,120 बी, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब चार करोड़ रूपये की शिकायत दी गई थी और सपना चौधरी से जल्द पूंछतांछ की जा सकते है।
EOW के अधिकारियों के मुताबिक, सपना चौधरी के स्टेज शो के लिए पकंज चावला और कुछ अन्य लोगो की PR कंपनी और अन्य कंपनियों के साथ सपना ने स्टेज शो डांस और सिंगिग के एग्रीमेंट साईंन किए थे। जिसके एवज में मोटा एडवांस भी सपना चौधरी ने लिया, लेकिन स्टेज शो में परफॉर्मेंस नहीं किया , आरोप यह भी है कि सपना लोन के नाम पर भी एडवांस लिया, जिसे चुकाया भी नहीं और न ही बदले में स्टेज शो किए।
Post A Comment:
0 comments: