फरीदाबाद: दिनांक 16.02.2021 को प्रबंधक थाना अशोक कुमार को मुखबर ने सूचना दी कि आरोपी आरीफ S/O हनीफ R/O गांव मादलपुर थाना धौज फरीदाबाद जो कि आपके मुकदमे में नामजद हैं ओर बिंजोपुर के जंगल में छुपा हुआ है यदि तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकता है जिस सम्बंध में एक टीम तैयार करके मुखबर की सूचना को सही मान कर प्राइवेट गाड़ी लेकर मुख़बर के दिए हुए पते पर जाकर देखा तो एक नौजवान लड़का पुलिस पार्टी को आता देखकर भागने लगा जो आरोपी को साथी मुलाजमान की इमदाद से काबू करके नियमाअनुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुकदमा हजा में नामजद था और लड़ाई झगड़ा वा हत्या के प्रयास में फरार चल रहा था जो आरोपी उपरोक्त को कल पेश अदालत किया जाएगा ।
कल ही थाना प्रबंधक अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपी साहुन S/O अब्बास R/O ढाढ़ोली थाना पिनंग्वा जिला नूह मेवात को जो कि माननीय अदालत से ग़ैर हाजिर चल रहा था को काबू करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जो आरोपी वर्ष 2012 के मुकदमा में फ़रार चल रहा था जो आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 17.02.2021 को पेश अदालत किया जाएगा ।
Post A Comment:
0 comments: