फरीदाबाद- शहर में अलग अलग दो स्थानों पर चोरी की सूचना है। जानकारी के मुताबिक सैक्टर 21 निवासी अनिल वैद के घर में चोरों ने कैश और चांदी के गहनों पर हाथ साफ़ किया। अनिल वैद ने बताया कि वो जयपुर शुक्रवार को गए थे और कल रात्रि जब घर आये तो देखा घर का सामान विखरा हुआ है और लगभग 50 हजार कैश और चांदी के सामान ले गए। रात्रि में ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर भी पहुँची।
दूसरी चोरी की घटना चिमनी बाई चौक स्थित नगर निगम के स्ट्रीट वेंडिंग जोन में लगने वाली दुकान में चोरी बैटरी व अन्य सामान चोरी हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: