नई दिल्ली- एक विदेशी नचनियां के एक ट्वीट के बाद कल भारत जिस तरह से हिल गया वैसी उम्मीद नहीं थी। देश इतना कमजोर पहली बार दिखा जब एक ट्वीट से बवाल मच गया वो भी एक विदेशी नचनियां के ट्वीट पर? आज भी उसी ट्वीट का जिक्र सोशल मीडिया पर हो रहा है। सत्तापक्ष के लोग रिहाना की जीवनी खंगाल रहे हैं। कल देर शाम जिस तरह से देश के बड़े नेताओं, अभिनेताओं और क्रिकेटरों के ट्वीट आये उससे लगा कि उस नचनियां यानी रिहाना के ट्वीट ने देश को खतरे में डाल दिया है। सचिन, विराट, अक्षय जैसे अभिनेता, लता और कई बड़ी हस्तियों ने देश को खतरे में बताया और ऐसा लगा कि भारत शायद गाजर, मूली है कोई भी उखाड़कर कभी भी ले जा सकता है।
नेताओं अभिनेताओं और क्रिकेटरों ने अपने ट्वीट से यही जताना चाहा और देश के लोगों ने पहली बार उन्हें पहचाना कि ये फिल्म बनाकर, क्रिकेट खेलकर या राजनीति में आकर बड़े नेता बनकर पैसे तो अरबों-खरबों कमा सकते हैं लेकिन सच में ये डपोरशंख हैं। इनमे कई ऐसे है जो नकली तेल साबुन का एड कर अरबों कमा चुके हैं तो क्रिकेटरों पर सट्टेबाजी का? क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर सोशल मीडिया पर आरोप लगा कि उन्होंने ट्वीट इसलिए किया ताकि उनके पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम में चयन पक्का हो जाए। पीएम मोदी पर भी सवाल उठने लगे हैं। 56 इंच के उनके सीने को अब 20 इंच का भी नहीं समझा जा रहा है। उनके कार्यकाल में ही लाल किले पर दूसरा झंडा लगा और अब एक नचनियां के ट्वीट के पीछे पूरी सरकार पड़ गई है, सचिन तो अब बड़े खलनायक बन चुके हैं।
भारत का सबसे धनी खिलाड़ी, 1हजार करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति होने पर भी फरारी कार पर कस्टम ड्यूटी माफ कराने की जोड़-तोड़ करने वाला,कभी राज्य सभा न जाने और कोई मुद्दा न उठाने वालाआज भड़वागिरी इसलिए कर रहा है,की बेटा अर्जुन तेंदुलकर देश की टीम में सेट हो जायेसब फिक्सिंग हैं!— mehul maru (@mehulmaru07) February 4, 2021
अर्जुन तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन पक्का हुआ ।
— priyanshi (@Priyanshi_Real) February 4, 2021
उसे अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर जिसकी खराब परफॉर्मेंस चल रही है अब शायद उसकी इंडिया क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हो जाए अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं💪🌾किसान मजदूर एकता जिंदाबाद🌾💪— Rihaan King Khan (@RihaanKingKhan1) February 4, 2021
क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता ऐसे घिर रहे हैं पढ़ें
सर जी यह सब अजय देवगन, अक्षय कुमार , तेंदुलकर, विराट कोहली को यह सब नहीं दिखी पर जब विदेशी स्टार रिहाना जी ने एक टिप्पणी कर दिया हमारे किसान भाइयों के लिए तो यह ऐसे बिलबिला उठे जैसे इनके घर में कीटनाशक छिड़काव हुआ ,, और हमारे आंतरिक मामले में अक्षय कुमार, कनाडिया क्यों बोला
— Pushpendra yadav (@Pushpen83586441) February 4, 2021
ये किसान थोड़े ही है , असली किसान तो मोदी, सुनील शेट्टी , अक्षय कुमार , कंगली रनौत, अमित शाह ,विराट कोहली, अनुपम खेर ,सचिन तेंदुलकर , प्रज्ञान ओझा ,अजय देवगन , शिखर धवन, RP सिंह ,कैलाश खैर, करन जौहर, सुरेश रैना ,योगेश्वर दत्त हैं@Halima_Sultan_ @OsamaShaikhIND @Asmaparveen77
— 尺ąհմӀ ҟհąղ Ꭰ× (@Rahulkhandx) February 4, 2021
क्या आपको नहीं लगता कि अगर आप आरक्षण बचाने का आंदोलन करेंगे तो यही सचिन, यही अक्षय, यही लता मंगेशकर फिर आपके ख़िलाफ़ होंगे। किसान आंदोलन का विरोध करने वाले सारे लोग आरक्षण विरोधी हैं। कोई शक? #आरक्षण_बचाओ
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 4, 2021
Post A Comment:
0 comments: