Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एक नचनियां के ट्वीट पर हिल गया भारत, इतना कमजोर नहीं है अपना देश, मोदी पर उठे सवाल

Rihana-Tweet
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- एक विदेशी नचनियां के एक ट्वीट के बाद कल भारत जिस तरह से हिल गया वैसी उम्मीद नहीं थी। देश इतना कमजोर पहली बार दिखा जब एक ट्वीट से बवाल मच गया वो भी एक विदेशी नचनियां के ट्वीट पर? आज भी उसी ट्वीट का जिक्र सोशल मीडिया पर हो रहा है। सत्तापक्ष के लोग रिहाना की जीवनी खंगाल रहे हैं। कल देर शाम जिस तरह से देश के बड़े नेताओं, अभिनेताओं और क्रिकेटरों के ट्वीट आये उससे लगा कि उस नचनियां यानी रिहाना के ट्वीट ने देश को खतरे में डाल दिया है। सचिन, विराट, अक्षय जैसे अभिनेता, लता और कई बड़ी हस्तियों ने देश को खतरे में बताया और ऐसा लगा कि भारत शायद गाजर, मूली है कोई भी उखाड़कर कभी भी ले जा सकता है।

 नेताओं अभिनेताओं और क्रिकेटरों ने अपने ट्वीट से यही जताना चाहा और देश के लोगों ने पहली बार उन्हें पहचाना कि ये फिल्म बनाकर, क्रिकेट खेलकर या राजनीति में आकर बड़े नेता बनकर पैसे तो अरबों-खरबों कमा सकते हैं लेकिन सच में ये डपोरशंख हैं। इनमे कई ऐसे है जो नकली तेल साबुन का एड कर अरबों कमा चुके हैं तो क्रिकेटरों पर सट्टेबाजी का? क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर सोशल मीडिया पर आरोप लगा कि उन्होंने ट्वीट इसलिए किया ताकि उनके पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम में चयन पक्का हो जाए। पीएम मोदी पर भी सवाल उठने लगे हैं। 56 इंच के उनके सीने को अब 20 इंच का भी नहीं समझा जा रहा है। उनके कार्यकाल में ही लाल किले पर दूसरा झंडा लगा और अब एक नचनियां के ट्वीट के पीछे पूरी सरकार पड़ गई है, सचिन तो अब बड़े खलनायक बन चुके हैं। 

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता ऐसे घिर रहे हैं पढ़ें 

 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: