नई दिल्ली- किसान आंदोलन के लगभग 80 दिन होने वाले हैं। कई राज्यों में बड़ी-बड़ी पंचायतें हो रहीं हैं और अब आंदोलन को देश के कई राज्यों तक फैलाने के लिए किसान संगठनों के लगभग 40 नेता देश के कई राज्यों में जाएंगे। अब दिल्ली की सीमाओं पर अब आने वाले किसान कूलर लेकर पहुँच रहे हैं जिसे देख लगता है कि गर्मी से बचने की तैयारी शुरू हो गई है और गर्मी में भी आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि हरियाणा में अगर आज दुष्यंत चौटाला स्तीफा दें तो कल खट्टर सरकार गिर जाएगी और परसों किसान आंदोलन ख़त्म हो जायेगा।
सुरजेवाला ने पुण्डरी में आयोजित किसान सम्मलेन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस दिन हरियाणा भाजपा सरकार गिरेगी उसी दिन केंद्र सरकार किसानों के सामने घुटने टेक देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन में गैस के दाम 175 रूपये बढ़ा दिए गए। डीजल पेट्रोल के दाम रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं। किसानों पर भी इसका बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा किया इसी लिए पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है।
Post A Comment:
0 comments: