नई दिल्ली- किसानों का रेल रोको आंदोलन का असर आज हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दिखा जो दिल्ली के आस-पास हैं। भारतीय किसान युनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज हिसार में किसान महापंचायत को सम्बोधित किया जहां भारी भीड़ देखी गई।
हिसार के खरक पुनिया में महापंचायत की केंद्र सरकार को धमकी दी कि सरकार यह ना समझे फसल काटने का समय होर हा है किसान लौट जाएंगे हम खड़ी फसल को आग लगा देंगे लेकिन किसान लौटेगा नहीं 40 लाख ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसेंगे।
Post A Comment:
0 comments: