चंडीगढ़-लगभग एक घंटे बाद किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू होगा। हरियाणा में लगभग 80 जगहों पर किसान रेल रोकेंगे। प्रदेश है अलर्ट पर है। कई दिन पहले से जीआरपी और आरपीएफ जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सीएम मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज ने भी पुलिस, प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की है। किसानों के ट्रेन रोकने के दौरान उकसावे वाली कोई कार्रवाई न करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत में किसान दो जगह रेल रोकने के लिए ट्रैक पर बैठेंगे। जींद में 10 स्थानों पर धरना देंगे। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर रेल लाइन को बावल के समीप राजस्थान के अजरका गांव में रोकेंगे। बहादुरगढ़ में एक स्थान, रोहतक में तीन, भिवानी में 10, चरखी दादरी में एक, फतेहाबाद में दो, सिरसा में सात, हिसार में चार स्थानों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। जीटी बेल्ट के जिलों में पानीपत में दो, अंबाला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में एक-एक स्थान पर रेल रोकी जाएगी। कैथल के किसान कुरुक्षेत्र के थानेसर स्टेशन पहुंचेंगे, क्योंकि दोपहर 12 से चार कैथल में किसी ट्रेन का शेड्यूल नहीं है। तस्वीर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे की
Post A Comment:
0 comments: