Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

किसानों का रेल रोको आंदोलन, फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर 

Rail-Roko-Andolan-18-Feb
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए रेल रोको आहान के चलते फरीदाबाद पुलिस ने हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। आपको बताते चलें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने कल दिनांक 18 फरवरी 2021 को समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रेल रोको के लिए अहान किया हुआ है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने पुलिस प्रबंध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद शहर में आने वाले रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय इसके अलावा रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

उन्होंने सभी डीसीपी, सभी एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए यूनिट, यातायात पुलिस को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपने अपने एरिया में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे और शहर में चल रहे माहौल के बारे में नजर रखेंगे।

उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस, इत्यादि तैनात रहेंगे। इसके अलावा एंटी राइट्स इक्विपमेंट सहित अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

डॉ अर्पित जैन ने कहां की अगर कोई भी असामाजिक तत्व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी और उसके खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: