Faridabad: फरीदाबाद के युवा मुकुल चोपड़ा को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है ।युवा मोर्चा का मिडिया प्रभारी बनने पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पंकज सिंगला ने मुकुल चोपड़ा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में युवाओं को पार्टी से जोड़ने में मुकुल चोपड़ा अहम् भूमिका निभाएंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर मुकुल चोपड़ा ने ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जिस तरह कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है और जिस तरह उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वो दिखाता है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही लोकतंत्र के हिसाब से चलती है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ा हर युवा देश हित में अपना 100 फीसदी योगदान देने को प्रतिबद्ध है लेकिन युवा मोर्चा के मिडिया प्रभारी पद ने उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ा दी है देश के चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मिडिया जगत के सभी सदस्यों तक जिला युवा मोर्चा की कार्यविधि को पहुँचाना उनका कर्तव्य रहेगा उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा से जो भी भाजपा की उम्मीदें हैं उन्हें फरीदाबाद में पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा अभियान को तेजी से फरीदाबाद में चलाया जा रहा है । मुकुल चोपड़ा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।
Post A Comment:
0 comments: