नई दिल्ली- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी के घर के पास कल विस्फोटकों से भरी एक कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस के मुताबिक़ कार चोरी की है। कार के भीतर से एक बैग मिला जिसपर 'मुंबई इंडियंस' लिखा हुआ था। एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें अंबानी को धमकी दी गई थी।
चिट्ठी में लिखा था कि नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली, यह एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना। बताया जा रहा है कि गाड़ी पार्क करने वाले ने करीब एक महीने तक यहां की रेकी की थी।
Post A Comment:
0 comments: