नई दिल्ली - किसान आंदोलन के तीन महीने से अधिक होने पर अब किसान कुछ अजीब फैसले लेने लगे हैं। कहीं फसलों को बर्बाद किया जा रहा है तो कहीं कुछ अलग तरीके से कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है। हरियाणा के नारनौंद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप की एक पंचायत में एक बड़ा फैसला लिया गया। पंचायत में फैसला लिया गया कि एक मार्च से दूध का रेट 100 रुपये लीटर होगा। वहीं फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा। गांव में खरीदने वाले लोगों पर यह फैसला लागू नहीं होगा।
सोशल मीडिया पर भी एक मार्च से दूध 100 रूपये लीटर ट्रेंड हो रहा है। तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। कोई किसानों के साथ दिख रहा है तो कोई इस कदम को गलत बता रहा है। पढ़ें
Farmers to Govt after deciding #1मार्च_से_दूध_100_लीटर #किसान_एकता_जिंदाबाद #किसान_मजदूर_एकता_जिंदाबाद pic.twitter.com/LCLFLrhnFc
— GURPANTH SANDHU (@Gurpanthinsan) February 27, 2021
I support 👇#1मार्च_से_दूध_100_लीटर #MajdoorKisanEktaDiwas pic.twitter.com/WBYRFcYsKX
— Vikas Jakhar RLP (@VikasRLYM) February 27, 2021
Justice For Farmer #FarmersProtests #1मार्च_से_दूध_100_लीटर @SatynaraynMeena pic.twitter.com/5QuvzVbnBc
— Satya Narayan Meena (@SatynaraynMeena) February 27, 2021
Post A Comment:
0 comments: