नई दिल्ली- देश के लुटेरों की महामौज आ गई है। कॉरोनकाल में टेढ़ी हुई करोड़ों लोगों की कमर अब मंहगाई तोड़ रही है। जनता को भटकाने के लिए चंदा वाला खेल खेला जा रहा है और इस दौरान खाद्य पदार्थों एवं तेल गैस की कीमतें आसपान छूने लगी हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो मुंबई में 95 रूपये के ऊपर पहुँच गया है। अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है।
देशभर में राजस्थान में ईंधन पर सबसे अधिक वैट है। इसी के चलते यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे अधिक हैं। श्रीगंगानगर कस्बे में पेट्रोल 99.29 और डीजल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर रही। प्रदेश सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में 2 फीसदी तक की कटौती की थी। इसके बावजूद प्रदेश में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट है। श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 102.07 रुपये और ग्रेडेड डीजल की कीमत 94.83 रुपये रही। इस तरह से बढ़ रही कीमतें देख लगता है पेट्रोल के दाम अब शतक ठोंक देंगे।
तेल और गैस की कीमतें बढ़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा है कि
जनता से लूट,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2021
सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।#LPGPriceHike pic.twitter.com/GHdNcQJFYq
Post A Comment:
0 comments: