Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सीएम खट्टर पर बरसे विद्रोही, बोले हरियाणा में षडयंत्र द्वारा सरकारी भर्तीया हो रही हैं 

Haryana-VP-Vidrohi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 11 फरवरी 2021- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश आरोप लगाया कि एक ओर हरियाणा भाजपा खट्टर सरकार अपने चहेतों को चोर दरवाजे से सरकारी भर्तीयों में चयन करने के लिए भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक करवाती है और उन्ही लीक पेपर के आधार पर हुई परीक्षा परिणामों अनुसार बेशर्मी से सरकारी भर्तीयां करती है। वहीं जिन परीक्षाओं में उनके चहेते उम्मीदवार चयनित नही हो पाते है, उन भर्तीयों के चयन परिणाम घोषित करने के बाद भी उन्हे रद्द कर देती है। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सभी प्रक्रिया पूरी करके वर्ष 2015 में 626 पीजीटी संस्कृत अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन दिया था जिसमें से एक जनवरी 2019 को 523 पदों पर अध्यापकों का चयन किया था, पर भाजपा खट्टर सरकार ने एक साल तक इन चयनित अध्यापकों को ज्वाईन नही करवाया और अब शिक्षा विभाग ने संस्कृत अध्यापकों के 626 पदों को रद्द करके एक साल पूर्व चयनित संस्कृत अध्यापकों के चयन को रद्द करवा दिया और अब पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करके 524 पीजीटी संस्कृत अध्यापकों के लिए 16 फरवरी से 3 मार्च तक नये आवेदन मांगे है। 

विद्रोही ने कहा कि सरकार का यह कदम सभी प्रक्रिया पूरी करके चयनित हुए पीजीटी संस्कृत अध्यापकों के साथ क्रूर मजाक व सरकारी धोखाधड़ी है। सवाल उठता है कि जो उम्मीदवार सभी प्रक्रिया पूरी करके हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित किये गए है, उन्हे एक साल तक भाजपा खट्टर सरकार ने ज्वाईन क्यों नही करवाया और अब बिना कोई कारण उनका चयन रद्द क्यों किया? सरकार ने अध्यापकों की भर्ती की नई प्रक्रिया क्यों शुरू की? सरकार के इस कदम से खुद प्रमाणित होता है कि खट्टर राज में सरकारी भर्तीयों में भारी धांधली हो रही है। अपने चहेते उम्मीदवारों को कैसे भर्ती किया जाये, इसके लिए गुपचुप षडयंत्र द्वारा सरकारी भर्तीया हो रही है। विद्रोही सवाल किया कि जिन सरकारी भर्तीयो के पेपर लीक होते है, पेपर लीक करने वाले पकड़े जाते है वे भर्तीया रद्द करने की बजाय लीक पेपर के आधार पर हुई परीक्षा को मान्यता देकर नकल से पास होने वालों को सरकारी भर्ती में तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाती और जिन भर्तीयों के पेपर लीक नही होते और सरकार के चहेते परीक्षा पास करके भर्ती होने से रह जाते है तो उन भर्तीयों को ही रद्द करके फिर परीक्षा लेकर धांधली का प्रयोग किया जा रहा है। विद्रोही ने कहा कि सरकारी भर्तीयों में यह खुला भ्रष्टाचार नही तो और क्या है?

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: