नई दिल्ली- गाजीपुर बार्डर पर बैकेडस के पास सड़क पर गाड़ी गईं कीलें उखाड़ ली गईं हैं। इन कीलों की चर्चा देश विदेश में है। सरकार घिर रही थी। राज्य सभा की कार्यवाही जारी है जहां विपक्षी सांसद भी सरकार पर तंज कस रहे हैं। कहा जा रहा है कि अपने ही देश के किसानों के किसानों के लिए दिल्ली-यूपी की सीमा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा बना सरकार न जाने कौन सी बहादुरी दिखा रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे कुछ किसान पैरों से वो कीलें तोड़ रहे हैं। इसके बाद लोग मजे लेने लगे और कहने लगे कि यहाँ भी शायद घोटाला हुआ है। मजबूत कीलों का पैसा लेकर कमजोर कीलें लगा दी गईं। अब जानकारी मिल रही है कि कीलें निकाल ली गईं हैं।
कल ही अन्नदाताओं ने इन कीलो का क्वॉलिटी टेस्ट किया था जिसमें ये फेल साबित हुई थी। आज निकालनी पड़ रही इतनी किरकिरी कराने के बाद।।#FarmersProtest
— रोशन भारतीय (روشن بھارتی)🇮🇳❁ (@bhartiy_roshan) February 4, 2021
जब हटाना ही था तो गाढ़ा क्यूँ ?
— दीपक सिंघई (@prabalvani) February 4, 2021
हमारा पैसा बेवजह जाया क्यूँ ?https://t.co/MksyEXDpw0
यह तो सीधे तौर पर सुरक्षा का दिखावा करने के नाम पर करदाताओं के पैसे की बरबादी है !!
— धीरेन्द्र पाण्डेय 🇮🇳 (@PtDhirOfficial) February 4, 2021
Post A Comment:
0 comments: