फरीदाबाद: सुरजकंड पुलिस टीम ने गुमशुदा औरत को दिल्ली जैतपुर से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बताते चले की दिनांक 04 जनवरी को थाना सुरजकंड में अभय प्रताप सिंह उर्फ संजय गुप्ता निवासी लक्कडपुर ने सूचना दी की उसकी पत्नी घर से बैगर बताये कही चली गई है। अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उसके तीन बच्चे है जो किसी बात को लेकर सुबह हमारा आपस में झगडा हो गया था।
जिसपर थाना सुरजकंड में मुकदमा दर्ज कर लिया और थाना प्रबन्धक ने तुरन्त मुख्य सिपाही संदीप, महिला सिपाही संगीता की एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने औरत को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में कई स्थानों पर तलाश किया था। पुलिस टीम ने गुप्त सुत्रों, तकनीकी एवं साइबर सैल की सहायता से गुमशुदा औरत को जैतपुर दिल्ली का पता चला था। जिसपर पुलिस टीम ने गुमशुदा औरत को जैतपुर दिल्ली से बरामद कर लिया।
पुलिस टीम औरत को थाना में लेकर आये बाद कानूनी कार्यवाई लीगल एड के बयान करा कर औरत को सकुशल परिवार के हवाले कर दिया। औरत के परिजनो ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: