फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की महिला विंग ने महिला अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी यश को गिरफ्तार किया है। बल्लभगढ़ महिला थाना में लड़की ने शिकायत दी थी कि करीब 2 साल पहले उसकी यश के साथ दोस्ती हुई और वह उसे बहला-फुसलाकर कई जगह घुमाने भी ले गया और इसी दौरान उसने उसके अश्लील फोटो खींच लिए।
किसी बात को लेकर लड़की की आरोपी के साथ कहासुनी हो गई और जब वह वापस अपने घर आ गई तो आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो उसके पिता, भाई व रिश्तेदारों में वायरल कर दिए। लड़की की शिकायत पर महिला थाना बल्लभगढ़ में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला थाना प्रभारी माया ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
22 वर्षीय आरोपी युवक राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और उसे घर से बेदखल किया हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: