चंडीगढ़ - किसान आंदोलन को तीन महीने से ज्यादा हो गए और अब भी हरियाणा के सत्ताधारी नेताओं का जमकर विरोध देखा जा रहा है। किसानों ने कल सिरसा के भूमणशाह चौक पर किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका। इसके साथ-साथ पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय काले झंडे लहराये। वहीं, शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम को भी किसानों के विरोध के चलते रद्द कर दिया गया।
डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर किसानों के विरोध को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। सर्वप्रथम दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर एक युवा किसान के सुबह शहीद होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कहीं भी भाजपा नेताओं के कार्यक्रम होंगे, उनका विरोध किया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: