Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पेट्रोल-डीजल के बढे दामों को लेकर बल्लबगढ़ में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

Ballabgarh-Youth-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद। देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की निरंतर बढ़ती कीमतों के खिलाफ बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने बैलगाडिय़ों पर मोटरसाइकिलों को लादकर एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल व स्कूटर पैदल चलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। इस े प्रदर्शन की शुरूआत हरिविहार से हुई जो कि बल्लभगढ़ के मुख्य मार्गाे से होकर गुजरा, जहां आमजन ने भी इसमें अपनी भरपूर भागीदारी निभाई और पंजाबी धर्मशाला पर जाकर सम्पन्न हुआ।  प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मुर्दाबाद व भाजपा सरकार मुर्दाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, खासकर महंगाई कम करने का नारा देकर सत्ता में आई सरकार आज महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है क्योंकि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। भाजपा सरकार जनता को महंगाई का तोहफा देकर सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर ध्यान दे रही है। 

उन्होंने  कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पहले से महंगाई की आग में झुलस रही जनता को पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि कर किस बात की सजा दे रही है मोदी सरकार? पिछले 14 दिनों के अंदर सिलेंडर के दामों में 75 रू तक की वृद्धि हो चुकी है, यह मोदी सरकार की ही दया है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। चुन्नू राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की लचर कार्यशैली के चलते पेट्रोल 100 रू और डीजल 90 रूपए लीटर हो गया है, जिससे आम आदमी की मुश्किलेें बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल व रसेाई गैस की बढ़ी कीमतों को वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन छेड़ सरकार का असली चेहरा लोगों के समक्ष उजागर करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर रविन्द्र भडाना, ओमपाल ठाकुर, रणवीर चौहान, मुकेश सक्सेना,  अंकित राघव, कपिल पहलवान, आरिफ खान, संदीप चौधरी, प्रेम वर्मा, वीर राजपूत, विष्णू प्रसाद, शिवम सैनी, नवनीत तोमर, दीपक बंसल सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: