फरीदाबाद - थाना धौज पुलिस ने साकिर नाम के युवक को दबोचा है जो निज्जा गांव धौज थाना क्षेत्र का ही निवासी है। थाना धौज के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गस्त क्राइम पड़ताल इलाका थाना धौज आलमपुर पर मौजूद था कि मुखबर खास ने सुचना दी कि आपके थाना के मुकदमा में नामजद आरोपी साकिर सिलाखरी मोड़ धौज पर मौजूद हैं जो कि गौ कशी के मुकदमा में फरार चल रहा हैं यदि रेड की जाए तो काबू आ सकता हैं।
सूचना मिलने पर उन्होंने अपनी टीम को अवगत कराकर मुखबर खास की सुचना को सही मान कर बताई जगह पर तुरंत रेड की जो एक शख्स पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगा जो भागे हुए शख्स को टीम ने दौड़ कर काबू किया। जो नाम पता पूछने पर अपना नाम साकिर पुत्र निज्जा गांव धौज बताया। जो आरोपी उपरोक्त दो मुकदमो में फरार चल रहा था । जिसको नियमानुसार उपरोक्त दोनों मुकदमो में गिरफ्तार करके आरोपी उपरोक्त का मेडिकल कराकर पेश अदालत किया गया । जिसे नीमका जेल भेज दिया गया है।
(1)CASE FIR NO. 44 DT.06/02/2021 U/S 13(2)HGSG ACT, 380,511,34 IPC PS DHAUJ FBD
(2) CASE FIR 45 दिनांक 07/02/2021 U/S 380,34 IPC PS DHAUJ FBD
Post A Comment:
0 comments: