नई दिल्ली- लगभग डेढ़ महीने से लाखों किसान दिल्ली की कई सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार से कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन बात अब तक नहीं बन सकी है। इस दौरान किसान तमाम तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी टोल बंद तो कभी किसी अन्य तरीके से लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। किसान कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े हैं। विरोध की अगली कड़ी में आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।
ट्रैक्टर मार्च चार जगहों से शुरू होगा। कुंडली, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर और रेवासन से निकाला जाएगा। सबसे बड़ा काफिला कुंडली बॉर्डर से निकलेगा। वहां 1500 ट्रैक्टर हैं। गुरुवार सुबह इतनी ही संख्या में हरियाणा के किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। किसान नेताओं के मुताबिक़ सुबह 11 बजे एक्सप्रेसवे पर चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे। कुंडली बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और रेवासन से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। किसानों का कहना है कि ये मार्च 26 जनवरी के परेड की तैयारी है।
Post A Comment:
0 comments: