चंडीगढ़- इनेलो विधायक अभय चौटाला आज से किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा निकालने जा रहे हैं। अम्बाला से उनकी ट्रैक्टर यात्रा शुरू होगी। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं गांवों से होते हुए पूरे प्रदेश को मापने की रणनीति बनाई है। इस दौरान वे ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के सिंघु बाॅर्डर तक भी जाएंगे। चंडीगढ़ में कल एक प्रेस वार्ता में अभय ने कहा कि केंद्र को कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ेगा और आंदोलनरत अन्नदाता को जीत हासिल होगी।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद हरियाणा में स्तीफ़ों की लाइन लग जाएगी और कई विधायक स्तीफा देंगे। उन्होंने भाजपा-जजपा सरकार के गिरने का 100 फीसदी दावा किया। उन्होंने कहा कि मेरे दादा स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने प्रधानमंत्री पद तक ठुकरा दिया था। उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल की स्थापना की थी और मैं उसी राह पर चल रहा हूँ। विधायक का पद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता।
Post A Comment:
0 comments: