नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर कभी-कभी देश के उन नेताओं की शिक्षा पर सवाल उठाये जाते हैं जो विदेशों में पढ़ाई करके आये हैं। सोशल मीडिया पर कल से ही उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व सीएम यादव ने कल कहा था कि हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। बीजेपी की वैक्सीन पर हमें भरोषा नहीं है। अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री लगेगी। इस बयान पर यादव घिर गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यादव ने जानबूझकर एक वर्ग के वोटबैंक के लिए ऐसा कहा है क्यू कि देश के तमाम मौलाना भी वैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं।
तीन दिन पहले मुंबई की रजा अकेडमी ने कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी होने का शक जाहिर करते हुए वैक्सीन के खिलाफ फतवा जारी किया था । रजा अकेडमी की तरफ से डब्ल्यू एचओ को भी एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें कोरोना वैक्सीन की कंपोजिशन की जानकारी मांगी गई है। रजा अकेडमी ने अपनी चिट्ठी में चीन की कंपनियों पर वैक्सीन के लिए सुअर और गाय की चर्बी के इस्तेमाल का शक जताया। अब अखिलेश भी सवाल उठा रहे हैं।
ट्विटर पर आज अखिलेश यादव ट्रेंड हो रहे हैं। देखें कौन क्या लिख रहा है।
This is how PaPU of samajwadi party अखिलेश यादव see the vaccine
— Sandeep Sharma (@Udaysha98313533) January 2, 2021
The phobia of MODIJI has made all venal dynast parties & their papu leaders clone of each other
Hope he make similar appeal to all his followers so we can use vaccine scrupulously for needy & productive indians pic.twitter.com/0rzcaUX6GH
If stupidity had a face #AkhileshYadav
— Satyam Singh (@Satyamthakur004) January 2, 2021
Akhilesh Yadav Education
-Military School, Rajasthan
-BE, ME,KSS Science and Technology University, Mysore
-Master's in Enva Engg, University of Sydney,Australia
अखिलेश यादव is taking place of rahul gandhi in his absence
A race to win😂 pic.twitter.com/sFLfP3iKyK
शायद इसी मौलवी जी की बात सुनने के बाद अखिलेश यादव जी BJP वाला Corona का Vaccine नहीं लगवा रहे😊
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 2, 2021
आज पहली बार #AkhileshYadav जी ने राहुल गाँधी जी पर बढ़त बनाई है 😃 https://t.co/ASJDY0yrtO pic.twitter.com/ZL2aTI20gI
जब मैं छोटा था तब मैं सोचता था कि विदेशों में अच्छी पढ़ाई होती होगी 🤔! लेकिन अखिलेश यादव ने मेरा यह भ्रम तोड़ दिया..😂😂
— प्रियब्रत स्वाईं ♛ (@_Pb_swain_) January 2, 2021
अखिलेश यादव को जो बीमारी हैं,
— Shandilya Giriraj Singh fan club (@Girirajsingbjp1) January 2, 2021
उसका ना कोई टीका बना है,, ना बनेगा,
ये है मुस्लिम तुष्टिकरण की खतरनाक बीमारी !
इसी बीमारी ने कंडोम, जनसंख्या नियंत्रण के साधनों का इस्तेमाल करने से रोका !!
अब यही बीमारी कोरोना का टीका के खिलाफ है !
हम कहेंगे कि,,
ईश्वर टोटी भैया को सद्बुद्धि दें !
Post A Comment:
0 comments: