नई दिल्ली -उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर हादसे पर यूपी के सीएम योगी और सख्त हो गए हैं और अब उन्होंने आदेश दिया है कि निर्माण कार्य से सरकारी धन के हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार तथा अभियंताओं से किया जायेगा। इसके पहले योगी ने इस हादसे के अभियुक्तों के विरुद्ध एन.एस.ए. के तहत भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि मुरादनगर के शमशान घाट में ढाई महीने पहले बना शेड अचानक गिर गया जिस वजह से 25 लोगों की मौत हो गई जो एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करने गए थे। हादसे के बाद तमाम अधिकारी सहित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उनकी संपत्ति से ही नुक्सान की भरपाई के आदेश दिए गए हैं। इस निर्माण में 55 लाख रूपये लगे थे।
मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना अक्षम्य व अत्यंत पीड़ादायक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2021
हादसे के अभियुक्तों के विरुद्ध NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मानक विरुद्ध निर्माण कार्य से सरकारी धन के हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार तथा अभियंताओं से की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: