Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कैडेट तुषार गुणतंत्र परेड में लेंगे हिस्सा

Tushar-YMCA-Uni
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 24 जनवरी - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र तुषार दलाल का चयन 26 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली के राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुने गये तुषार हरियाणा से नेशनल कैडेट कोर की नेवी विंग का चुने गये एकमात्र कैडेट हैं।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग, विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम. एल. अग्रवाल और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविंदर सिंह ने तुषार को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

जे. सी. बोस विश्वविद्यालय की एनसीसी विंग एनआईटी फरीदाबाद में संचालित एनसीसी यूनिक का हिस्सा है। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल कुमार सिंह ने भी कैडेट तुषार को बधाई दी है।

विश्वविद्यालय के एनसीसी समन्वयक डॉ. ओ.पी.मिश्रा और एनसीसी अधिकारी डॉ. कृष्ण वर्मा ने बताया कि तुषार हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है और बहुत ही साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखता है। उसके पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई के रूप में कार्यरत हैं। तुषार मेहनती छात्र होने के साथ-साथ एक शानदार एनसीसी कैडेट भी है और इस  उपलब्धि के लिए योग्य हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: