नई दिल्ली- सरकार और किसानों में आज की बातचीत फिर बेनतीजा रही और अब कम से कम चार दिन और आंदोलन चलेगा क्यू कि किसान नेताओं को फिर तारीख मिल गई है। अगली बातचीत अब 8 जनवरी को होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि चर्चा का माहौल अच्छा था परन्तु किसान नेताओं के कृषि क़ानूनों की वापसी पर अड़े रहने के कारण कोई रास्ता नहीं बन पाया। 8 तारीख को अगली बैठक होगी। किसानों का भरोसा सरकार पर है इसलिए अगली बैठक तय हुई है।
किसान नेताओं का कहना है कि हमने बताया कि पहले कृषि क़ानूनों को वापिस किया जाए, MSP पर बात बाद में करेंगे। 8 तारीख तक का समय सरकार ने मांगा है। उन्होंने कहा कि 8 तारीख को हम सोचकर आएंगे कि ये क़ानून वापिस हम कैसे कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया क्या हो।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि 8 तारीख (8 जनवरी 2021) को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। तीनों कृषि क़ानूनों को वापिस लेने पर और MSP दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। हमने बता दिया है क़ानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
Post A Comment:
0 comments: