फरीदाबाद- दो दिन से शहर की अधिकतर सड़कों पर कीचड-ही कीचड दिख रहा है। रविवार कई जगहों पर तेज बारिश तो सोमवार शाम को भी हल्की बारिश हुई और कल तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। आज दोपहर भी कई जगहों पर बारिश संभव है। कल भी ऐसा ही हो सकता है।
नगर निगम द्वारा शहर के नाले, नालियां समय से साफ़ न किये जाने के कारण हल्की बारिश से नाले नालियां जाम हो जाते हैं और पानी सड़कों पर बहता है जिस वजह से तमाम कालोनियों की सड़कों पर कीचड-ही कीचड दिख रहा है ,कई बाजारों का भी यही हाल है जहाँ पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
Post A Comment:
0 comments: