फरीदाबाद, 03 जनवरी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पृथला क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है, कोई गांव कोई क्षेत्र विकास से महरूम नहीं रहने दिया जाएगा और आने वाले 4 सालों में विकास के मामले में यह क्षेत्र फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा का सबसे अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। श्री रावत रविवार को गांव नरियाला में 25-25 लाख की लागत से बनी एससी चौपाल व बघेल चौपाल का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने गांव में विकास के लिए एक करोड़ की राशि की भी घोषणा की और ग्रामीणों से कहा कि वह विकास कार्याे की सूची तैयार कर लें ताकि जो जरूरी विकास कार्य है, उन्हें सम्पन्न करवाया जा सके। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक रावत का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों में जो विकास के अधूरे कार्य है, उन्हें मौजूदा पंचायतें पूरा करेगी और आगे के कार्य नए चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा करवाए जाएंगे क्योंकि मनोहर लाल सरकार के अभी चार साल बकाया है। गांवों को निगम में शामिल किए जाने के मुद्दे पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वह भी गांवों को निगम में शामिल करने पक्ष में नहीं है और उनकी दो-तीन दौर की वार्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हो चुकी है, उन्होंने क्षेत्र के कुछ गांवों को तो इसमें से कटवा दिया है और बाकि बचे गांवों को भी इससे हटवाने का प्रयास करेंगे क्योंकि अब से पूर्व जितने गंावों को निगम के 40 वार्डाे में शामिल किया गया था, वहां विकास की स्थिति बेहतर नहीं है इसलिए ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है और इसके खिलाफ है। विधायक रावत ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना काल में विकास का पहिया जो धीमा पड़ गया था, 2021 में फिर तेजी से चलेगा और क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाया जाएगा। इस अवसर पर नरियाला गांव के सरपंच योगेश, अख्तर सरपंच अटेरना, चंद्रपाल, निखिल बीसला, पं. रोशन लाल, सुरेश सरपंच, पं. राजेंद्र कुमार, दीपचंद बघेल, मनोहरी, पंडित सीताराम, अमृतलाल नंबरदार, श्रीचंद जी, घनश्याम जी, मनोहरलाल, विनोद कुमार, दयाचंद, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, सुरेश, एमएल शर्मा, ज्ञान कौशिक, दिगम्बर चौधरी, कपिल शर्मा, सतीश शर्मा, हुकम, विनोद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: