पलवल, 6 जनवरी। जिलाधीश नरेश नरवाल ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्राम सचिव के लिए लिखित परीक्षा हेतु आगामी 9 व 10 जनवरी 2021 को प्रातकालीन सत्र में सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक तथा सांयकालीन सत्र में दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रो पर परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिïगत तथा इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर के दायरे में अपराधी प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश ने परीक्षा केद्रों के आस-पास 200 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट मशीनों का प्रयोग व अनावश्यक व्यक्तियों के आवागमन तथा लोगों द्वारा भीड एकत्रित करने को भी निषेध कर दिया है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल सेंटर नंबर-772, एसपीएस इंटरनेशनल सेक्टर-2 पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-774 व सेंटर नंबर-775, डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल सेंटर नंबर-783, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल सेंटर नंबर-784, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल सेंटर नंबर-785, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल सेंटर नंबर-786, जे.सी.बी. मॉडर्न वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सेंटर नंबर-787, सरस्वती वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-788, सरस्वती वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-789, जीवन ज्योति पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-790, जीवन ज्योति पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-791, दिल्ली कॉलेज ऑफ टेकनॉलोजी एंड मैनेजमेंट गुदराना सेंटर नंबर-765, एमवीएन यूनिवर्सिटी औरंगाबाद ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-766, एमवीएन यूनिवर्सिटी औरंगाबाद ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-767, गुलाब पब्लिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद सेंटर नंबर-768, एडवांस्ड एजूकेशनल इस्टीटयूशन औरंगाबाद ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-769, एडवांस्ड एजूकेशनल इस्टीटयूशन औरंगाबाद ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-770, दिल्ली पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-776 व दिल्ली पब्लिक स्कूल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-777, सत्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-778, सत्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी पलवल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-779, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पलवल ब्लॉक-ए सेंटर नंबर-781, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पलवल ब्लॉक-बी सेंटर नंबर-782, ओम इंटरनेशनल पब्लिक पलवल सेंटर नंबर-794, ग्रीन वैल पब्लिक स्कूल सेंटर नंबर-795, जीवन ज्योति ग्लोबल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सेंटर नंबर-796, बी.एन. मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नगला लक्खी सिंह पलवल सेंटर नंबर-792, गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सेंटर नंबर-773, एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी पलवल सेंटर नंबर-780, एआईटीएम औरंगाबाद पलवल सेंटर नंबर-771 परीक्षा केद्रों के आस-पास 200 मीटर के दायरे में अपराधी प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मियों पर लागू नही होंगे। परन्तु यदि उक्त मे से कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की हिंसा व अशांति फैलाने के उद्देश्य से अपने हथियार का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: