फरीदाबाद, 30 जनवरी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी की बैठक मैगपाई पर्यटन स्थल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा द्वारा की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हरियाणा पंजाब बार काउंसिल के पूर्व सदस्य पंडित ओपी शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में वर्ष भर का ब्यौरा देने के बाद अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा का संपूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित रहा है तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति कि वह निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं। यहां तक की समाज के गरीब लोगों के कोर्ट केस तक भी वह निशुल्क लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई है तथा हमें भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलकर समाज सेवा करनी चाहिए।
बैठक में मौजूद कार्यकारिणी सदस्य को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा ने कहा कि समाज सेवा वह फल है जिसका प्रतिफल मनुष्य को ताउम्र मिलता है साथ ही उसके बच्चों को भी उसका लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने से जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह 100 तीरथ करने से भी ज्यादा होती है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आह्वान किया कि वह अपने जीवन में समाज सेवा करने का दृढ़ निश्चय करें तथा समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहें।
बैठक में प्रवासी परिषद के अध्यक्ष अजय तिवारी, डॉ सुरेश चंद्र पचौरी, अंशुमन बाजपेई, डीआर चौबे, शरद पांडे, सतीश कौशिक, धर्म भारद्वाज के अलावा अन्य कई लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: