फरीदाबाद। विगत दिनों सेक्टर-28, 29, 30, 31 एवं स्प्रिंंग फील्ड कालोनी वैश्य समाज के सम्पन्न चुनावों में सुनील अग्रवाल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त वैश्य समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पहुंचकर उनका मुंह मीठा कराया और उनका आभार जताया। कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने श्री अग्रवाल को अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि समाज के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसे बखूबी निभाएंगे और समाज को संगठित करने के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक कार्याे में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने सुनील अग्रवाल की पूरी टीम को भी जमकर प्रोत्साहित किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजहित में कार्य करेंगे। वहीं सुनील अग्रवाल ने कहा कि श्री सिंगला ने इन चुनावों में उनकी भरपूर मदद की, जिसके चलते वह अध्यक्ष पद पर काबिज हुए है और जो विश्वास वैश्य बंधुओं ने उन पर जताया है, वह उस पर खरा उतरेंगे और उपरोक्त सेक्टरों में व्याप्त समस्याओं व उनके समाधान के लिए कोई कोस कसर बाकि नहीं छोंड़ेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता, विनीत गर्ग, कपिल गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, मनीष गर्ग आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: