चंडीगढ़: सीएम सिटी करनाल में आज दहशत का माहौल है। सुबह लगभग 6 बजे सेक्टर 8 में राइस मिल के मालिक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बदमाश काले रंग की गाड़ी में आये थे और लगभग 14 राउंड फायरिंग कर भाग गए। ये घर सुभाष सिंगला का है जो राइस मिल के मालिक बताये जा रहे हैं।
फायरिंग उनकी गाड़ी पर की गई और गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया। आस-पास के लोग दहशत में हैं। मौके पर कई ज़िंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि सुभाष सिंगला सुबह की सैर पर जाते थे और उन्हें धमकाने के लिए ये फायरिंग की गई।
Post A Comment:
0 comments: