Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मैंने कहा माँ अब मैं ADG बन गया हूँ माँ ने तुरंत सैलूट मारा और बोली जय हिन्द साहब- IPS सिकेरा

IPS-Navneet-Shikera
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर आईपीएस नवनीत सिकेरा ने पोस्ट साझा किया है। फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि खुशी का पल  कल पुलिस महानिदेशक श्री एच सी अवस्थी  महोदय ने कंधे पर नए बैज लगाकर नई जिम्मेदारी दी, उनके संक्षिप्त उदबोधन में सबसे ज्यादा जोर इस बात का रहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ आपको अपना दिल भी बड़ा करना होगा ज्यादा संवेदनशील बनना होगा और जनता के प्रति उतना ही मधुर/उदार व्यवहार करना होगा। 

पापा को बहुत मिस कर रहा था लेकिन माँ की खुशी की फुलझड़ी से मन खुश हो गया। हुआ यूं कि नए बैज लगने के बाद सबसे पहले मैंने माँ को वीडियो कॉल किया और उनको बताया कि अब मैं ADG बन गया हूँ माँ ने तुरंत सैलूट मारा और बोली जय हिन्द साहब , सभी हंसते हंसते लोट पोट हो गए , माँ से ज्यादा बच्चे को कोई नहीं जानता , उन्होंने एक पल में सब कुछ खुशगवार कर दिया आप भी सादर मेरी इस खुशी में सम्मिलित हो 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया था। 1996 बैच के आईपीएस  नवनीत सिकेरा को आईजी बजट लगाया गया है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: