Faridabad- ऑनलाइन तबादला पोलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी विरोध के चलते ग्रेटर फरीदाबाद की सबडिवीजन छांयसा पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के बैनरतले प्रधान सुनील कुमार के नेतृत्व में हुआ । विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी निगम मैनेजमेन्ट व सरकार के खिलाफ खूब जमकर गरजे और नारेबाजी की । कर्मचारियों के इस धरने में मौजूद सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने बताया कि बिजली निगम आज कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है । जबकि बिजली निगम में समानतानुसार पक्की भर्ती करने की बजाय सरकार व मैनेजमेन्ट दवारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है ।
प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने अपने वक्तव्य में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरे देश में कोरोना काल मे कोविड-19 वायरस के प्रकोप का आपातकाल लगा हुआ था । और देश का समस्त जन मानस इस भयंकर महामारी के चलते अपने घरों में बन्द होकर बैठने को विवश था । तब इन्ही बिजली कर्मचारी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने कर्तव्य को अहमियत देते हुए समस्त देश और प्रदेश में निर्बाध व सुचारू बिजली की सुविधा को दिन रात एक करते हुए प्रदान की । ताकि लॉकडाउन की इमरजेंसी में लोग अपने घरों से बाहर ना निकले और बावजूद इसके बिजली निगम ने अपने इन जाँबाज सिपाहियों के हौंसलों को बुलन्द करने की बजाय ऑनलाइन तबादला पोलिसी को लागू कर ऐसे इनाम देने की सौगात कोरोना वारियर्स के रूप में दी है । इससे बड़ा बिजली निगम और सरकार की तरफ से शर्मनाक तोहफे के लिये प्रादेशिक बिजली कर्मी इसे धिक्कारता है । और ऑनलाइन तबादला पोलिसी की खिलाफत में तब तक विरोध करेगा जब तक इसमें मौजूद खामियों को विभाग दवारा दूर नही किया जायेगा । क्योंकि इस ट्रान्सफर पोलिसी में निगम अधिकारियों ने अपने चहेते कर्मचारियों को फायदा पहुँचाने और उन्हें मन मुताबिक ट्रान्सफर स्टेशन के ऑप्शन देने या ना देने जैसी कई खामियां इस पोलिसी में जानबूझकर की गई हैं । जिसका एचएसईबी वर्कर यूनियन पुरजोर विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी । इस मौके पर माँगेराम, अनूप, जगदीश, लेखराज, कर्मवीर, राजबीर, सियाराम, दिगम्बर, मदनगोपाल, सुरेन्दर, रोहताश, कुमर पाल, महेन्दर, बलराम, अशोक, विष्णु, नरवीर, कुलदीप, परवीन आदि भारी संख्याबल में कर्मचारी मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments: