Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गाजियाबाद हादसा, ठेकेदार का बड़ा खुलासा, EO ने ली थी 16 लाख रूपये कमीशन

Ghaziabad-UP-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर शमशान घाट हादसे के आरोपियों पर अब भ्रष्टाचार की एक और धारा जोड़ी गई है। ठेकेदार का एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया है और पूंछतांछ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ठेकेदार अजय त्यागी ने पूंछतांछ में पुलिस को बताया कि वह मैसर्स अजय त्यागी कांट्रेक्टर नाम की फर्म चलाता है। फरवरी 2020 में ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के तहत उसकी फर्म को मुरादनगर श्मशान घाट के सुंदरीकरण व निर्माण का ठेका मिला था। उसने उक्त ठेका 55 लाख रुपये में लिया था। उसे मार्च में 26 लाख की पहली किश्त और जुलाई महीने में 16 लाख की दूसरी किश्त मिली। ठेका आवंटित होने की एवज में उसने जेई के कहने पर नगर पालिका ईओ निहारिका सिंह के कार्यालय में 16 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। अजय ने बताया कि अधिकारियों को 28 से 30 परसेंट कमीशन एडवांस देना पड़ता था।

आपको बता दें कि इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई और अब भी कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  अजय त्यागी के खुलासे के बाद पुलिस की रडार पर अभी कई और अधिकारी हैं। जल्द और खुलासे हो सकते हैं। अफवाहें हैं कि 55 लाख में से आधे से ज्यादा पैसा भ्रष्टों ने खा लिया था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि नगर पालिका से सम्बंधित कुछ नेताओं की भी जांच होनी चाहिए। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: