नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के शमशान घाट में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत का मामला और तूल पकड़ने लगा है। मुरादनगर हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों को रखकर उनके परिवार वालों ने गाजियाबाद मेरठ हाईवे पर रखकर जाम कर दिया है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है लेकिन परिवार लाशें उठाकर अंतिम संस्कार करने को फिलहाल तैयार नहीं है, हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया है। सैकड़ों लोग सड़क पर मौजूद हैं।
इस मामले में पुलिस ने तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जबकि ठेकेदार फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। ये हादसा कल उस समय हुआ था जब एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने लोग शमशान घाट में गए थे और बारिश शुरू होने के कारण लोग शमशान घाट में बने एक शेड के नीचे खड़े हो गए और शेड का लेंटर उसी समय ढह गया और 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Post A Comment:
0 comments: