Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

100 एकड़ में बन सकती है हरियाणा में फिल्म सिटी, सीएम कर रहे हैं विचार 

Film-city-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चण्डीगढ़, 15 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए 50 से 100 एकड़ तक भूमि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर हर साल एक अवार्ड दिया जाएगा और कला के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहायता भी दी जाएगी।

 गौरतलब है कि पब्लिसिटी सैल के ओएसडी श्री गजेंद्र फोगाट के नेतृत्व में हरियाणवी लोक कलाकारों के एक समूह ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों से मुलाकात के दौरान हरियाणवी कला की बेहतरी के लिए कलाकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिसमें गायक के अलावा, स्क्रिप्ट राइटर तथा टीम के प्रत्येक सदस्य को शामिल किया जाए।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार को एक विचार के साथ आगे बढऩा चाहिए जिसमेें यह स्पष्टï हो कि वह समाज को क्या संदेश और शिक्षा देना चाहता है। उन्होंने कलाकरों से मुखातिब होते हुए कहा कि आप उभरते हुए सितारे हैं और इस नाते सारी चीजों को ध्यान में रखकर विचार को प्रमुखता दें क्योंकि कला में फूहड़ता को किसी भी नजरिए से वाजिब नहीं कहा जा सकता। ऐसे कलाकार भीड़ तो जुटा सकते हैं लेकिन स्वस्थ कला के लिए यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

 मनोहर लाल ने कहा कि पहले स्कूल, मन्दिर, गौशाला और धर्मशाला आदि बनवाने के लिए पैसा जुटाने के मकसद से लोक कलाकारों को बुलाया जाता था। निंदाना गांव के सांगी श्री धनपत सिंह के सांग से एकत्रित पैसों से वहां स्कूल का निर्माण करवाया गया था। इसी तरह, श्री बाजे भगत, पंडित लख्मीचंद और मांगेराम आदि का नाम हरियाणवी लोक कला खासकर सांग विधा में बड़े अदब से लिया जाता है।  

  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गाना ‘एक नवंबर, 1966 नै बण्या हरियाणा जित दूध-दही का खाणा’ का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि यह गाना उनके साथ पढऩे वाले एक विद्यार्थी ने गाया था।

 मुख्यमंत्री से आज जिन लोक कलाकारों ने मुलाकात की उनमें मासूम शर्मा, कवि सिंह, रामकेश जीवनपुरिया, सुरेंद्र रोमियो, राजू पंजाबी, नवीन, बिंदू दनौदा, इंदु फौगाट, प्रहलाद, शीनम, निधि शर्मा, वीरू गौड़, सुभाष फौजी, विकास सिंगरोहा, ऋषिराज, मकेश जाजी प्रमुख है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: