फरीदाबाद- मकान नंबर 938 परवतिया कालोनी एनआईटी फरीदाबाद निवासी राकेश जोशी ने परवतिया कालोनी पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी है कि उनके परिवार के कई सदस्यों पर जानलेवा हमला किया गया है। राकेश जोशी के मुताबिक़ उनके पड़ोसी मानवर सिंह ने उनके परिवार के साथ गाली गलौच की जिसके बाद उन्होंने 10 -12 लड़कों को कहीं से बुला लिया और उन लड़कों ने उनके घर में घुसकर सबको सरिया डंडों से पीटा और उनकी पत्नी को भी पीटा और अभद्रता की।
राकेश जोशी के मुताबिक़ पूरी गली वालों के सामने उन पर और उनके परिवार पर हमला किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर हमला करते दिख रहे हैं। उन्होंने 100 नंबर पर भी फोन किया। पुलिस उनका घर जल्द नहीं ढूंढ सकी। जब वो लोग पुलिस चौकी जा रहे थे तब तीसरी बार भी उन पर हमला किया गया और कहा गया कि जान से मार डालेंगे। जोशी का कहना है कि मैं और मेरा पूरा परिवार इस हमले में घायल है। उन लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है इसलिए हम सब घर से निकलने में डर रहे हैं और घर का गेट बंद कर घर में ही बैठे हैं। पूरा परिवार दहशत में है इसलिए हमला करने वालों पर जल्द मामला दर्ज कर उनके गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दी है जिनका कहना है कि हमारी तरफ के कुछ लोगों के भी चोटें आईं हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments: