फरीदाबाद। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने बल्लभगढ़ क्षेत्र की कई कालोनियों में पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने ‘खा गई रूपया, पी गई तेल, भाजपा सरकार हो गई फेल, मोदी-शाह की ये कैसी लूट, अमीरों को छूट गरीबों से लूट, मोदी सरकार हाय-हाय, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापिस लो नारे लगाकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंकते हुए अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि एक तरफ लोग अभी कोरोना महामारी के दौरान हुई मंदी के दौर से ऊबर भी नहीं पाए है और ऐसे में प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थाे में हो रही मूल्यावृद्धि ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार की कमर तोडऩी शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और लोगों को राहत देने के बजाए उन महंगाई का अतिरिक्त बोझ लाद रही है। श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां आम जनता आर्थिक मंदी व बेरोजगारी से त्रस्त है, ऐसे में पेट्रोल व डीजल की कीमतों का बढऩा एक तरह से उनकी जेबों पर डाका डालने के समान है, सत्ता में बैठे भाजपा मंत्री व विधायक इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। श्री राजपूत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा, सरकार बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में देश की जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लॉकडाऊन के चलते लोगों के रोजगार छीनने से उनके समक्ष आर्थिक समस्याएं पैदा हो रही है, ऐसे में दिन-ब-दिन पेट्रोल-डीजल के दाम निरंतर बढ़ रहे है, जिसका सीधा असर खाद्य पदार्थाे की कीमतों पर भी पड़ रहा है। जनता पहले ही महंगाई की मार से परेशान थी, पेट्रोल-डीजल की मूल्यावृद्धि आग में घी का काम कर रही है। श्री राजपूत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि वापिस नहीं ली गई तो युवा कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। इस अवसर पर रविन्द्र भड़ाना, बिट्टू भाटी, ओमपाल भाटी, मुकेश सक्सेना, कपिल पहलवान, अंकित ठाकुर, आरिफ खान, संदीप सिंह, आकाश कुमार, महेंद्र, अभिषेक पोंगा, बालकिशन, साहिल खान, नीरज चौधरी, सूरज, नवनीत तोमर, जयपाल गौड़, रणवीर चौहान, विष्णु प्रसाद, मोनू ठाकुर सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: