चंडीगढ़, 1 जनवरी- हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग समय में खोए या चोरी हुए करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपए के 2048 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ये मोबाइल फोन वर्ष 2020 के प्रथम 11 माह के दौरान बरामद कर उनके मालिकों को वापिस किए हैं।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज यहां बताया कि इस संबंध में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की आईटी व साइबर सेल की टीमों ने फोन सिम और आईएमईआई नंबर ट्रैक कर इन मोबाइल फोन को ट्रेस किया।
हाई-एंड तकनीक के इस्तेमाल से बरामद किए इन 2048 हैंडसेट में हाई-एंड स्मार्टफोन भी शामिल हैं। बरामद फोन में से अधिकांश यूज़र्स द्वारा ही गुम कर दिए गए थे तथा कुछ अन्य चोरी हो गए थे।
हिसार में सर्वाधिक 252 मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि यमुनानगर में 145, गुरुग्राम में 144, कैथल में 140, पंचकूला में 137, सिरसा में 117, करनाल में 94, हांसी में 93, अंबाला और सोनीपत में 88-88 मोबाइल फोन ढूंढ कर पुलिस ने लोगों को सौंपे। गत वर्ष जनवरी से नवंबर तक जीआरपी ने भी 109 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं।
यादव ने कहा कि इस साल भी लापता होने वाले मोबाइल फोन को पुलिस आधुनिक तकनीक की मदद से ढूंढने का काम करती रहेगी। डीजीपी ने लोगों को सलाह दी कि वे मोबाइल फोन खासकर स्मार्टफोन के खोने या चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस में दर्ज कराएं ताकि असामाजिक तत्वों को इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसिस का दुरुपयोग करने से रोका जा सके।
Post A Comment:
0 comments: