फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने चोरी के अलग-अलग मुकदमों में दो आरोपियों रंजीत उर्फ भोली व भोला सिंह को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी रणजीत पुत्र किरोड़ीमल सेक्टर 62 का रहने वाला है और गलत संगत में पड़ने के कारण नशे का सेवन करने लगा था। इसी के चलते उसने दो मोबाइल फोन थाना आदर्श नगर क्षेत्र से चोरी किए थे। आरोपी रणजीत के खिलाफ जून 2020 में थाना आदर्श नगर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें उससे एक सैमसंग और एक रेडमी का मोबाइल बरामद किया गया है।
वहीं आरोपी भोला सिंह पुत्र गोपीचंद उत्तर प्रदे- श के इटावा जिले का रहने वाला है जो फिलहाल नई दिल्ली के मोलरबंद में रह रहा था। आरोपी भोला ने भी नशे की लत के चलते थाना पल्ला क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसके लिए आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अक्टूबर 2020 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: