नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का खौफ है। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल के बाद अब हरियाणा में भी बर्ड फ्लू की दहशत देखी जा रही है। हरियाणा के वरवाला के आस-पास कई मुर्गी फार्मों में एक लाख से ज्यादा मुर्गियों और चूजों की मौत की खबर है। काफी दिनों से ये मौतें हो रहीं हैं जिसके बाद अब पंचकूला जिला प्रशासन हरकत में आया है। राज्य के पशुपालन विभाग ने प्रभावित फार्मो में पाई गई मृत मुर्गियां के 80 सैम्पल इकट्ठे करके जांच के लिए जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में भेजे गए हैं।
इसके पहले कई राज्यों में अचानक पक्षियों की मौत से हड़कंप मचा था। कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है क्यू कि पूरा देश फिलहाल अब भी कोरोना से जूझ रहा है और वैक्सीन आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन अब बर्ड फ़्लू नाम की नई मुसीबत पैर पसार रही है।
Post A Comment:
0 comments: