नई दिल्ली- कल से देश में कोरोना टीकाकरण होगा और फिलहाल देश में अब कोरोना का कोई खौफ नहीं है लेकिन लगभग 10 राज्यों में बर्ड फ़्लू ने दहशत मचा रखा है। दिल्ली, उत्तराखंड महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में पहले से भी बर्ड फ्लू फैल चुका है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने भी एक बयान में कहा है कि अब तक 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ददसिया गांव में मृत कौआ पाए जाने से कई तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं इस जिले में भी तो बर्ड फ़्लू नहीं पहुँच गया। जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा। तस्वीर आज सुबह की है।
Post A Comment:
0 comments: