नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर के शमशान घाट में हुए हादसे में हुई 25 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी ऐक्शन में आ गए हैं। फरार ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिस पर 25 हजार रूपये का इनाम रखा गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए लगाने का आदेश दिया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआबजा देने का एलान किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ मुरादनगर में श्मशान घाट में गलियारे की छत डालने का काम अक्तूबर में शुरू हुआ था। करीब 15 दिन पहले शटरिंग खोली गई थी। इससे पहले लोगों का आवागमन इसके बगल में लगे श्मशान घाट के छोटे गेट से हो रहा था। शटरिंग खुलने के बाद इस गेट से लोगों का आवागमन शुरू हुआ था। अभी इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ है। इस गलियारे के निर्माण के लिए करीब 55 लाख का टेंडर जारी हुआ था। नगर निगम के ठेकेदार अजय त्यागी ने इसका निर्माण किया था। अब अजय त्यागी गिरफ्तार किये गए हैं जिन्हे ब्लैक लिस्ट में भी डाल दिया गया है। सीएम ने 55 लाख का टेंडर जारी करने पर डीएम और कमिश्नर से भी रिपोर्ट माँगी है।
Post A Comment:
0 comments: