नई दिल्ली- किसान आंदोलन को लेकर अब विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो रहा है। आज दिल्ली में कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला तो हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही देखा गया। हरियाणा में इनेलो इस आंदोलन के बहाने किसानों का साथ देकर अपनी खोई हुई जमीन वापस लाने का प्रयास कर रही है तो कांग्रेस फिर सत्ता की कुर्सी पाने का हर प्रयास कर रही है जो फिलहाल भाजपा-जजपा गठबंधन के पास है।
इनेलो नेता अभय चौटाला ने आज प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा शुरू किया और इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों में संशोधन से बात नहीं बनेगी। सरकार को तीनों क़ानून वापस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक अगर उनका स्तीफा स्वीकार नहीं किया गया तो 27 जनवरी तक वो खुद जाकर स्तीफा स्वीकार करवाएंगे। इस मौके पर अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व् भाजपा पर तंज कसा और कहा कि ये कच्छा धारी लोग बहुत बदमाश हैं।
Post A Comment:
0 comments: