नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 38वां दिन और दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर तेज बारिश से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे कई लाख किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। दिल्ली में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है और रोजाना किसान अपनी जान गँवा रहे हैं। कल एक युवा किसान की मौत ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है। टीकरी बार्डर पर भटिंडा के जश्नप्रीत की 18 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वो लगभग एक महीने से आंदोलन में भाग ले रहे थे। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं
किसान साथियों मोदी की हठधर्मी ने जश्च प्रीत 18वर्षीय युवा की हृदय गति रूकने से मौत हुई है मोदी सरकार ओर कितनी शहादत चहाता है58 किसान शहादत दे चुके है ।नरेन्द्र मोदी चहाते कया है किसान मरता रहे । pic.twitter.com/N20bUGc6nD— Pardeep (@Pardeep73409678) January 2, 2021
ये देश का दुर्भाग्य है कि किसान सड़को पर है,40 किसानों की मौत हो गई,कुछ किसानों ने आत्महत्या कर ली, अडानी की संपति एक साल में दोगुनी हो गई,युवा बेरोजगार है लोगो को ग़लत आरोप लगा कर जेल में डाला जा रहा है पर गोदी मीडिया में बात है तो ये है कि राहुल गांधी नानी के गए।#किसान_आंदोलन
— Avinash Meena (@IamavinashMeena) December 29, 2020
हे भगवान 😢अहंकारी मोदी जुंडली ने एक और किसान के युवा बेटे की बलि ले ली 🤷♀️टिकरी बॉर्डर पर पंजाब के भटिंडा से सिर्फ 19 साल के बच्चे की मौत 😢बेड़ागरक हो जाए तुहाडा भाजपाईओ,कीड़े पड़ेंगे कम्बखतो ..🤬🤬 https://t.co/FN1t2ulFxz— Tarsem Lal : (@tarsemkapahi) January 2, 2021
दोनों नोजवान, सन्दीप सहारण और जश्नप्रीत सिंह अभी तो इन्होंने अपनी जिंदगी जीना शुरू ही किया थाएक देश की सीमा पर कुर्बान हो गया और एक दिल्ली में गन्दी व्यवस्था की भेंट चढ़ गया। या फिर इनका कुसूर सिर्फ इतना ही था कि इन्होंने किसान के घर जन्म लिया था।#KisanoKiHatyariBhajpaSarkar pic.twitter.com/1nW0ve6vfw— Rajesh Beniwal✍✍🏹🏹 (@RajeshB00811029) January 3, 2021
टिकरी बॉर्डर पर ह्र्दयगति रुकने से शहीद किसान नौजवान उम्र मात्र 18 वर्षजशनप्रीत सिंह पुत्र श्री गुरमेल सिंह (भटिंडा ) पंजाब— Pawan Beniwal (@Pawansfiraj) January 3, 2021
Post A Comment:
0 comments: