नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 18वां दिन है और हर रोज कुछ अलग देखा जा रहा है। किसान आंदोलन के दौरान ऐसा भी देखा गया जब कुछ किसान मंहगी गाड़ियों से आंदोलन में पहुंचे। कहा गया कि किसान तो गरीब होते हैं उनके पास ऐसी गाड़ियां कहाँ से आ गईं। किसानो के समर्थको ने सवाल उठाने वालों को जबाब भी अपने तरीके से दिया।
अब सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट हुआ है जिसमे कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के तमाम किसान हवाई जहाज से आंदोलन में दिल्ली पहुंचे हैं। वीडियो में एक किसान बोल रहा है कि हम 35 से 40 लोग जहाज से आएं हैं। हमें ट्रेन से नहीं आने दिया गया। 3500 के टिकट को 7000 कर दिया गया तब भी हम यहाँ आये हैं। तमाम लोग वहां से आने के लिए तैयार हैं लेकिन ट्रेन से टिकट नहीं दिया जा रहा है। देखें
तमिलनाडु के किसान हवाई जहाज से दिल्ली पहुंच रहे हैं
— PARMINDERsinghBHAMBA ਸਰਦਾਰ ਪਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਭੰਬਾ (@rajanbhamba) December 13, 2020
Govt railway ki ticket नहीं de रही दिल्ली आने के लिए
Aur air ticket भी 3500 si बढ़ाकर 7000 की @SurenderAICC @RahulGandhi @NANA_PATOLE @Kisan_Congress #FarmBills #FarmersProtest
pic.twitter.com/lQthuuX0fk
Post A Comment:
0 comments: