फरीदाबाद- पलवल के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल नेकल किसान धरना स्थल पर तेवतिया पाल की 36 बिरादरी की सरदारी अपने सैकड़ों ट्रैक्टरों पर पहुंचे। धरना स्थल पर आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता , तेवतिया पाल के प्रधान चौ. बिजेन्द्र सिंह तेवतिया , पृथला से पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया , चौ. बिजेंद्र सिंह चांदहट , एडवोकेट दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान आंदोलन को सिक्खों का आंदोलन कहते हैं। अगर सिंह न होते तो मनोहर लाल खट्टर का नाम मनरूद्दीन या ख़ट्टरूद्दीन होता। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बांटने का काम कर रही है। इस निक्कमी और कायर सरकार से अपना हक लिए बगैर हम हटने वाले नहीं हैं। इस मोर्चे पर किसान यूनियन के पीछे समस्त तेवतिया पाल चट्टान की तरह खड़ी है। किसान यूनियन हमें जो आदेश देगी हम मजबूती से उसे पूरा करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: