नई दिल्ली-देश भर में मसाला किंग के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 98 वर्ष के धर्मपाल का आज सुबह निधन हो गया। धर्मपाल एमडीएच के संस्थापक थे और खास बात ये है कि अपने ब्रांड का वो खुद प्रचार करते थे। न कभी बॉलीवुड का सहारा लिया न ही किसी स्टार खिलाड़ी का, एमडीएच को जमीन से आसमान तक उन्होंने अपनी मेहनत से पहुंचाया।
नहीं रहे मसाला किंग महाशय धर्मपाल
dharmpal-Gulati-MDH
Post A Comment:
0 comments: