नई दिल्ली- लगभग 88 वर्ष की उम्र में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के भदरी के राजा उदय प्रताप सिंह अब भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। कभी-कभी ट्विटर पर उनका व्यंगवाण देखा जा सकता है। उदय प्रताप सिंह जाने-माने पर्यावरणविद हैं और भदरी किले के कई किलोमीटर आस-पास कोई पेड़ की एक टहनी भी नहीं काटता। कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने अभी कुछ मिनट पहले एक पोस्टर ट्वीट किया है जिसमे र लिखा है कि कभी हिंदी-चीनी भाई-भाई, कभी हिन्दू-मुस्लिम भाई भाई, हिन्दू-हिन्दू भाई भाई कब बनेगा
— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) December 26, 2020
आपको बता दें कि उदय प्रताप सिंह कट्टर हिंदुवादी छवि के व्यक्ति है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अपनी अथाह संपत्तिया दान में दिया। हमेशा से वे संघ के एक सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने का श्रेय राजा उदय प्रताप सिंह को प्राप्त है। बतौर पर्यावरणविद इन्होंने प्रकृति नामक संस्था की स्थापना की है, जिसका मूल उद्देश्य प्रकृति एंव पर्यावरण को संरक्षित तथा प्रदुषण मुक्त करना है वो कई विद्यालयों के संस्थापक, संरक्षक हैं, उदाहरण के तौर पर भदरी स्थित बजरंग इंटर कालेज, डेरवा स्थित भद्रेश्वर इंटर कालेज आदि।
Post A Comment:
0 comments: